Coronavirus : Arvind Kejriwal बोले- Plasma Technology पर चल रहा काम | Lockdown | वनइंडिया हिंदी

2020-04-16 3,230


The Delhi government is making every effort to stop the growing infection of the corona virus. Chief Minister Arvind Kejriwal said that Delhi government will now use plasma transfusion technique to treat corona positive patients. He told that we are making these efforts with the support of the Central Government. Some doctors in Delhi have done research about it. We talked to the central government in this regard and we have got its permission.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए दिल्ली सरकार अब प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से हम ये प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली के कुछ डॉक्टरों ने इसके बारे में रिसर्च किया है. हमने इस संबंध में केंद्र सरकार से बातचीत की और हमें इसकी अनुमति मिल गई है.

#Coronavirus #ArvindKejriwal #oneindiahindi

Videos similaires